यही है भष्टाचार मुक्त सरकार?

हाई कोर्ट द्वारा भी अयोग्य घोषित किये जाने पर नरोत्तम मिश्रा जी अभी तक पद पर बने हुए हैं क्या मुख्यमंत्री जी उनसे इस्तीफा मांगने का साहस नही जुटा पा रहे? या फिर यह सब एक ही हम्माम में नहा रहे हैं जिसमें सब वस्त्र हीन हैं । उधर बाबरी मस्जिद को गिरवाकर धर्म की रक्षा करने वाली उमा भारती भी मंत्री पद पर विराजमान हैं ।  ताज्जुब की बात है व्यापम घोटाले ओर नरोत्तम मिश्रा के पेड न्यूज मामले के बाद भी शिवराज सरकार भ्रष्टाचार मुक्त है, उधर उमा भारती जैसे लोग मंत्री और योगी आदित्यनाथ जैसे मुख्यमंत्री होने के बाद भी यह एक सेक्युलर सरकार  है।

Comments

  1. शायद आप को मालूम हैं अगर कोई व्यक्ति (विधायक) कोर्ट से बर्खास्त हो जाता हैं तो वो 6 महीनों तक मंत्रिमंडल में बना रहा हैं सकता हैं

    ReplyDelete
    Replies
    1. बिल्कुल बना रह सकता है पर यह तथाकथित भ्रष्टाचारमुक्त भाजपा सरकार है तो इसमें नही होना चाहिए । या तो शिवराज सिंह इस्तीफा मांगें या मनमोहन सिंह की तरहाँ मोन व्रत धारण कर लें पर ईमानदारी का झूठा आडम्बर न दिखाएं ।

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

बुरा न मानो ये होली वाला यौन शोषण है

क्या हम आज़ाद हैं?