Posts

Showing posts from 2018

महिलाओं पर अत्याचारों के प्रति हमारी संवेदनाओं का धीरे धीरे खत्म होना चिंता का विषय है

Image
महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर दिनोंदिन हम सबकी संवेदनाएं कम होते होते खत्म हो रही हैं। दरअसल इस बात का हमें एहसास ही नहीं है कि हम इन घटनाओं को कितनी सहजता से लेने लगे हैं। क्या हम सिर्फ सोशल मीडिया पर किसी घटना का विरोध करके ही अपने कर्तव्यों से कन्नी काटने में माहिर होने लगे हैं? जिस औरत को देवी मानकर पूजा जाता हो ,  उस औरत को वस्त्रहीन करके सड़क पर खुलेआम घुमाया जाना क्या हमारी संवेदनाओं  के अंत होने की निशानी नहीं है। मां या बहन की तरफ आंख उठाने पर आंख नोच लेने का दावा करने वाला यह समाज उस समय कहां था जब बिहार के भोजपुर जिले में एक महिला को सड़कों पर खुलेआम उसके कपड़े उतरवाकर घुमाया जा रहा था। ऐंसा करने के पीछे कारण था एक सनकी भीड़ का यह शक कि वह महिला एक युवक की हत्या में शामिल है। क्या इस देश में अब भीड़ के शक के आधार पर ही फैसले होंगे? अगर भीड़ को ही फैसले करना है तो फिर इस पुलिस, अदालत, कानून और लोकतंत्र का ढोंग क्यों किया जा रहा है। बलात्कारियों के खिलाफ होने वाले प्रदर्शनों में फांसी-फांसी चिल्लाने वाले लोगों में से क्या कोई भी उस वक़्त भोजपुर में नहीं था जो उस महिला को उन द

सिर्फ नेता ही नहीं, देश की जनता भी जुमलेबाज़ है।

Image
सिर्फ  नेता ही नहीं, हमारे देश की जनता भी जुमलेबाज़ है। हमें कोई हक नहीं किसी नेता को जुमलेबाज़ कहकर कोसने का। "हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई  आपस में हैं भाई भाई", यह जुमला सालों से बोलकर हम सभी धर्मनिरपेक्षता का ढोंग करते आये हैं । लगातार हो रही धर्म, मज़हब, जाती के नाम पर हत्याएं हमारे झूठे सेकुलरिज्म पर जोरदार तमाचा जड़ती हैं । दिल्ली में अंकित नाम के युवक की सिर्फ इस कारण हत्या हो जाना की उसने एक दूसरे मज़हब की लड़की से प्यार किया था एक बहुत ही डरावनी घटना है, यह घटना हमें आगाह कर रही है एक ऐंसे समाज को बनने से रोकने के लिए जहां एक हिन्दू एक मुसलमान के मोहल्ले में रहने से पहले डरेगा, जहां एक मुसलमान हिन्दू लड़की से बात करने से पहले सोचेगा की कहीं ऐंसा न हो कि उस लड़की के मज़हब वाले उसे  देख लें और उसकी हत्या हो जाए। इस बात पर कोई दो राय नहीं है कि हमारे समाज में कई ऐंसे लोग विराजमान हैं जो ऐंसे समाज को बनाने की कोशिश कर रहे हैं, अगर यही स्थिति रही तो वो दिन भी दूर नहीं जब नेता इस बात पर वोट मांगेगा की हम हिंदुओं को मुसलमानों के हाथों मरने से बचाएंगे, ओर अगला नेता यह कहेगा कि हमें