Posts

Showing posts from January, 2020

कौन करते हैं जेएनयू का विरोध और क्यों?

Image
जेएनयू का मुद्दा भले ही पिछले एक सप्ताह से थोड़ा ठंडा पड़ा हो। लेकिन मैं लम्बे समय से अपने आस पास के माहौल में जेएनयू के प्रति लोगों की मानसिकता को ऑब्जर्व कर रहा हूँ। जो कहते हैं कि जेएनयू के छात्र 40 की उम्र तक पढ़ते हैं, हमारे टैक्स पर पलते हैं, देशद्रोही हैं, मुफ्तखोर हैं वगैरह - वगैरह। या जो किसी भी रूप में जेएनयू का विरोध करते हैं, उन्हें मैंने अपनी समझ के अनुसार 10 कैटेगरी में बांटा है। कैटेगरी - 1 : वे जिन्हें लगता है कि पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद की जाने वाली पढ़ाई निरर्थक है। उन्हें लगता है रिसर्च विसर्च सब बकवास है। इस कैटेगरी के लोगों का एक फिक्स माइंडसेट है। ये बिना पढ़े लिखे मजदूर को बेकार समझते हैं, 12वीं के बाद नौकरी करने वाले इंसान को निचले दर्जे का, ग्रेजुएशन के बाद नौकरी करने वाले को समझदार, पीजी के बाद नौकरी करने वाले को कम समझदार और पीएचडी करने वाले को मुफ्तखोर। इन्हें यह नहीं पता की सभी का देश के विकास में बराबर योगदान है। कैटेगरी-2 :  निजी परस्थितियों के चलते इन्हें कम उम्र से नौकरी करनी पड़ी। इसका जिम्मेदार ये सरकार को नहीं मान सकते, क्योंकि ये सरकार के समर्थक है